शामली. पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिक्रमण हटवाए जाने हेतु कड़े निर्देश दिए थे। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने नगर में अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी थी। पालिका-प्रशासन की ओर से भी एनाउंसमेंट कराया गया। शुक्रवार को बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।
शुक्रवार को एसडीएम संदीप कुमार व सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ पालिका कर्मचारियों को लगाकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन से नगर के मुख्य मार्ग पर पालिका मार्किट और कलस्यान चौपाल के निकट दुकानों पर डाले गए टिन शेड व अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। इसके बाद अधिकारी चौक बाजार में भी पहुंचे और अतिक्रमण हटवा दिया गया।
इसके अलावा अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को शीघ्र अतिक्रमण हटा लेने की सख्त चेतावनी दी। अधिकारियों ने कहा कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया अथवा दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, सफाई नायक सुभाष चंद, अबसार अहमद, टीसी शाहिद हसन, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।