शामली। 31 मार्च के बाद सड़कों पर कोई भी गोवंश दिखाई न दे इसके लिए सरकार ने नई गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। जनपद के सभी ब्लॉक में एक-एक नई गोशाला बनाने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने जमीन चिह्नित कर तैयारी शुरू कर दी हैं।
सड़कों व खेतों में घूम रहे गोवंश से किसानों के साथ-साथ राहगीर भी परेशान हो चुके हैं। इन्हें पकड़ने के लिए किसानों के साथ ही राजनीतिक दल भी आवाज उठाते रहे है। कई जनपदों में निराश्रित गोवंश कई लोगों को मौत के घाट भी उतार चुके हैं। जिसके बाद सरकार ने अब इनको पकड़ने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। अभियान चलाने से पहले सभी ब्लॉक के एक-एक गांव में नई गोशाला बनाई जाएगी। जिससे निराश्रित गोवंश को इनमें संरक्षित किया जा सके। शासन से आदेश मिलने के बाद बीडीओ को अपने-अपने ब्लॉक में गोशाला बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने के आदेश दिए गए है।
सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने बीडीओ व पशु विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए है वह जल्द गोशाला बनवाकर निराश्रित गोवंश को उनमें संरक्षित कराएं। सड़क या खेत में 31 मार्च के बाद कोई भी गोवंश नहीं दिखना चाहिए। यदि कोई गोवंश मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रधानों व सचिवों को भी गोवंश पकड़ने के लिए सहयोग के आदेश दिए है। साथ ही अपने-अपने गांवों में कितने गोवंश सड़क व खेत में घूम रहे है उनकी सूची तैयार करने को कहा है।
जमीन नहीं मिली तो बंद गोशाला होगी संरक्षित
सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने बताया कि जनपद में दस के करीब गोशाला बंद हो गई थी। जिस ब्लॉक में जमीन नहीं मिलेगी, वहां बंद पड़ी गोशाला को दोबारा से संचालित किया जाएगा। शासन से आने वाले बजट को उसके जीर्णोद्घार में लगाया जाएगा।