शामली। पिछले 15 दिनों से डेंगू से पीड़ित छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्रा की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
शामली के मोहल्ला रामसागर स्थित नाला पटरी निवासी रविंद्र सैनी की 16 वर्षीय पुत्री त्यानशी उर्फ तन्नू शामली के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। करीब 15 दिन पूर्व छात्र को बुखार की शिकायत होने के चलते शामली के एक चिकित्सक के यहां दिखाया गया था। जहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। छात्र पिछले 5 दिन से ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थी, जहां देर रात्रि छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डेंगू के चलते हुई छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शामली में लगातार डेंगू के कारण हो रही मौत व बुखार से ग्रस्त सैकड़ो लोगों के कारण जिला स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक डेंगू मलेरिया को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया गया। लोगों का कहना है कि आसपास मोहल्ले में मच्छरों के लिए छिड़काव नहीं किया जा रहा है। गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन मौन है।