शामली। नहाने के लिए गई छात्रा की गीजर की गैस से दम घुटने से की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा है। नगर के मोहल्ला शेखजादगान अनाज मंडी निवासी संजय गोयल की 17 वर्षीय पुत्री ईशिका शामली के स्कॉटिश स्कूल की इंटर की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार ईशिका को कुछ दिन से बुखार आया हुआ था। रविवार की शाम ईशिका नहाने के लिए बाथरूम गई थी। काफी समय तक जब वह बाथरूम से वापस नहीं आई तो उसकी मम्मी से उसको आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न देने पर उन्हें चिंता हुई।
उन्होंने जानकारी अपने पति को दी। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो ईशिका अचेत अवस्था में मिली। परिजन लड़की को लेकर शामली चिकित्सक के यहां पहुंचे तो उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार बाथरूम में वेंटीलेशन न होने के कारण, गीजर से निकलने वाली गैस से दम घुटने के कारण उसकी मृत्यु हुई है