जिलेभर में छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शीघ्र ही विभिन्न बीमारियों की जांच के लिए हाईटेक सुविधा मिलेगी। सांसद-विधायक निधि के अलावा क्रिटिकल गैप्स व खनिज निधि से हेल्थ एटीएम लगाने की मंजूरी मिली है। इसके बाद मरीजों व तीमारदारोंको जांच और रिपोर्ट के लिए अस्पतालों व पैथोलोजी लैब के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

प्रदेश सरकार की इस हाईटेक सुविधा से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को सुविधा मिलेगी। सरकार की मरीजों को उनके ब्लॉक क्षेत्र की सीएचसी व पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाए जाने की योजना है। हेल्थ एटीएम से पूरे शरीर की स्क्रीनिंग होगी और एक बार लिए गए ब्लड सैंपल से ही कई तरह की जांच हो सकेगी। मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने बताया कि एमएलसी विरेन्द्र सिंह की विधायक निधि से शामली व कांधला, सांसद प्रदीप चौधरी की सांसद निधि से कैराना, क्रिटिकल गैप्स निधि से थानाभवन एवं झिंझाना और ऊन सामुदायिक केन्द्रों पर खनिज निधि से हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक एटीएम पर करीब 4.56 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। सांसद एवं विधायक निधि के प्रस्ताव पर हेल्थ एटीएम लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र ही जिले के सभी छह सीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाने के लिए की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

हेल्थ एटीएम से शरीर की स्क्रीनिंग ब्ल्ड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फेट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि के अतिरिक्त ग्लूकोज, हिमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, डेंगू, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टायफाइड, एचआईवी, ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी समेत 50 से अधिक जांच की सुविधा मिल सकेगी।

हेल्थ एटीएम की सुरक्षा और मरीजों की सुविधा के लिए सीएचसी पर अलग केबिन बनाया जाएगा। इसमें मरीज के बैठने व जांच कराने के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। मशीन से जांच के लिए दो पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा।