शामली। गांव काबडौत में 18 किसानों के नलकूपों पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव काबड़ौत के जंगल में चोरों ने किसानों के नलकूपों से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ग्राम प्रधान राजीव ने बताया कि गांव के जयपाल, सतपाल, विरेंद्र, सुरेंद्र पुत्र श्याम महेंद्र, सुरेंद्र, लहरी, सतपाल पुत्र प्यारे, बलवान, इकबाल, कृष्ण आदि 18 किसानों के नलकूपों पर चोरी की घटना हुई है। बदमाशों ने नलकूप पर पानी की नाल के बराबर से केबिल, नलकूप के कमरे में सेंध लगाकर वहां से स्टार्टर, कटआउट, सबमर्सिबल पंप, स्टार्टर, आदि सामान चोरी कर लिया। ग्राम प्रधान राजीव ने बताया कि चोरों ने 18 किसानों के साथ ही सरकारी टंकी से भी हजारों रुपये का समाान चोरी कर लिया है।

ग्रामीणों ने करीब चार से पांच लाख रुपये का नुकसान होने की जानकारी दी। ग्राम प्रधान ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्रामीणों की ओर से तहरीर दी गई। कोतवाल प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में तहरीर दी गई है। जल्द घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।