शामली। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीमों ने कैराना में 13 बीघा शुत्र संपत्ति व चौतरा गांव में नदी की 12 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम ने दोनों स्थानों पर कब्जा करके बोई गई फसल ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट करा दी।
बृहस्पतिवार को एसडीएम शिव प्रकाश यादव के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने रामड़ा रोड पर 13 बीघा शत्रु संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया। यहां पर भूमि पर अवैध कब्जा करके सरसों की फसल बो रखी थी। टीम ने सरसों की फसल पर ट्रैक्टर चलवा कर नष्ट कर दिया। इसके अलावा गांव चौतरा में भी नदी की 12 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके फसल बोई गई थी। राजस्व विभाग की टीम ने फसल पर ट्रैक्टर चलवा कर उसे नष्ट कर दिया। एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने बताया कि रामड़ा रोड पर 13 बीघा शत्रु संपत्ति व चौतरा में 12 बीघा सरकारी नदी की भूमि मुक्त कराई गई है।