मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने दिनभर थानाभवन क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायत को लेकर पैमाइश कर निशान देही करते हुए कब्जा धारियों को चेतावनी दी। राजस्व विभाग की टीम ने कृष्णा नदी पर पहुंचकर निशानदेही करते हुए लकड़ी के खूंटे गाड़कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। जबकि जनता धर्मशाला की पैमाइश कर जमीन को चिह्नित किया गया। वहीं कस्बे में एक कॉलोनी मलिक पर भी सरकारी जमीन कब्जाने की शिकायत पर भी राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाइश की।
थानाभवन से गुजरने वाली कृष्णा नदी पर कुछ भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण करते हुए नदी के बहाव को प्रभावित कर दिया था। राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार के दिन पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कृष्णा नदी पर किए गए कब्जे की पैमाइश की तो एक बड़े हिस्से पर मिट्टी डालकर कब्जा करना पाया गया। जिसके बाद राजस्व विभाग के निरीक्षक ने कब्जे किए गए भूभाग पर निशान देही करते हुए लकड़ी के खूंटे गाड़ दिए। कब्जा धारियों को राजस्व टीम ने भविष्य में कब्जा न करने के लिए चेतावनी भी दी। इसके बाद टीम नगर पंचायत के साथ थानाभवन शामली बस स्टैंड के नजदीक ही जनता धर्मशाला की करीब पौने चार बीघा जमीन की पैमाइश करने के लिए पहुंची। जनता धर्मशाला की करीब तीन बीघा जमीन पर पैमाइश करते हुए राजस्व टीम ने निशाना लगा दिए एवं चूना डालकर जमीन को चिह्नित किया।