शामली। शामली पुलिस ने वाहन चोरों के बडे गिरोह का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की आठ बाईकें बरामद की है।

कांधला थाने पर प्रेसवार्ता में एएसपी ओपी सिंह ने बताया गांव कनियान मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस बाइक सवार दो युवकों को घेराबंदी कर दबोच लिया। थाने पर पुलिस की पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह जिस बाइक पर थे, वह चोरी की है और वे गांव कनियान में उसे बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर मोहल्ला रायजादगान डंगडूगरा पर नहर के पास बने एक खंडहर से चोरी की सात अन्य बाइक और एक फर्जी नंबर प्लेट को बरामद किया। आरोपियों ने अपना नाम संदीप निवासी ग्राम बुढ़पुर थाना रमाला जनपद बागपत और गुलफाम निवासी यमुना विहार कॉलोनी बागपत बताया।

पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह हरियाणा के कस्बा बहालगढ जनपद सोनीपत में गार्ड की नौकरी करता है, जिससे उसका खर्चा नहीं चल पाता है। अपने खर्चों को पूरा करने के लिए वह साथी गुलफाम के साथ विभिन्न जनपदों में जाकर बाइक चोरी करते और बाद में ग्राहक मिलने पर उनको बेच देते थे।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 18 अक्तूबर को कांधला रेलवे स्टेशन से, 26 सितंबर को कचहरी बागपत से, 17 अक्तूबर को एक्सिस बैंक शामली से बाइक चोरी की घटना के साथ पांच बाइकों को शामली व बागपत के विभिन्न स्थानों से चोरी किया था। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चालान कर दिया।