शामली। एआरओ संजय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 12 मई तक निशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड एक किलो नमक, एक किलो चना साबुत, रिफाइंड आयल एक लीटर का निशुल्क वितरण तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों को पांच किग्रा खाद्यान्न, जिसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल प्रति यूनिट प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों पर कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य तौर पर किया जाना चाहिए। शारीरिक दूरी व मास्क लगाए बिना राशन वितरण नहीं किया जाएगा।