शामली। जिला मुख्यालय पर 25 हजार स्क्वायर मीटर भूमि में यूपी रोडवेज का बस अड्डा और रोडवेज डिपो की कार्यशाला का निर्माण होगा। बस अड्डा और डिपो कार्यशाला के निर्माण के लिए शामली तहसील के पास भूमि की तलाश शुरू हो गई है।
रोडवेज डिपो की कार्यशाला के लिए वर्ष 2015 में शामली-मुजफ्फरनगर मार्ग पर फतेहपुर गांव में 9 बीघा भूमि के लिए यूपी रोडवेज ने 47 लाख रुपये की धनराशि डीएम के बैंक खाते में हस्तांतरित की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने भूमि पर यूपी रोडवेज के अफसरों को कब्जा दिला दिया था। डिपो की भूमि पानीपत-खटीमा हाईवे में जाने से कम पड़ गई। यूपी रोडवेज के एमडी डॉ. संजय कुमार ने भूमि का निरीक्षण करके इसे अनुपयोगी और कम मानकर खारिज कर दिया। वह बस अड्डा और रोडवेज डिपो कार्यशाला निर्माण के लिए 25 हजार स्कवायर मीटर भूमि खरीदने के निर्देश दे गए है।
यूपी रोडवेज के सहारनपुर परिक्षेत्र के आरएम अनिल कुमार ने बताया कि बस अड्डा और डिपो कार्यशाला के लिए 25 हजार स्क्वायर मीटर भूमि की आवश्यकता है। फतेहपुर की भूमि की नीलामी या बिक्री का निर्णय निगम मुख्यालय पर लिया जाएगा। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि बस अड्डा और डिपो कार्यशाला के लिए भूमि एक माह मेें तलाश पूरी कर ली जाएगी। इस मामले में शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
व्यापारियों ने सौंपे ज्ञापन
उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल और पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग के नेतृत्व व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी रोडवेज के एमडी डॉ. संजय कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपे। घनश्यामदास गर्ग ने शामली डिपो की कार्यशाला के लिए बजट जारी करने, आधुनिक बस अड्डा निर्माण के लिए अजंता और विजय के बीच नगर पालिका की 14 एकड़ भूमि आवंटित करने की मांग की। साथ ही डिपो का बजट जारी होने तक 40 बसें आवंटित करने की मांग रखी।
प्रतिनिधिमंडल में सुभाष चंद धीमान, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, महेश धीमान आदि व्यापारी मौजूद रहे। दूसरी ओर, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल ने शामली में यूपी रोडवेज का आधुनिक बस अड्डा और शामली रोडवेज डिपो की कार्यशाला के लिए बजट अवमुक्त कराने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुराग जैन, अरविंद कुमार, संजीव कुमार, अरविंद भार्गव मौजूद रहे।