शामली। हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2023 के मद्देनजर दिल्ली- शामली, सहारनपुर रेलवे मार्ग पर रेलवे स्टेशनों और हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में फोर्स की विशेष सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। रेलवे स्टेशन, प्लेट फार्मो और ट्रेनों में सादे में जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। हरिद्वार आने और जाने वाली ट्रेनों की छतों पर कांवडियों को नहीं बैठने दिया जाएगा। रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा करके ट्रेनों की छत से कांवडियों को उतारा जाएगा।
हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2023 आगामी चार जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। सावन शुरू होते ही दिल्ली-राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाखों शिवभक्त श्रद्धालु हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री के लिए दिल्ली से हरिद्वार के लिए ट्रेनों में सफर करते हैं। जीआरपी के थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हर रेलवे स्टेशन पर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। ट्रेनों और रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म पर सादी वर्दी में जीआरपी के सिपाही मुस्तैद रहेंगे। हरिद्वार जाने वाली प्रत्येक ट्रेन को शामली समेत रेलवे स्टेशन पर रोका जाएगा। उद्घोषणा करके ट्रेनों की छत से कांवडि़यों को उतार कर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली से शामली तक संचालित होने वाली 04405 को शामली से लेकर हरिद्वार तक संचालित किया जाएगा। जीआरपी शामली के क्षेत्र में कांधला, शामली, हिंड, ननौता, रामपुर मनिहारन आदि रेलवे स्टेशन आगामी 24 घटे जीआरपी के जवान तैनात रहेंगे। मुरादाबाद मुख्यालय में एसपी आशुतोष शुक्ला ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर सुरक्षा प्रबंध कड़े करने के निर्देश जारी किए हैं। सहारनपुर जीआरपी सीओ श्वेता आशुतोष झा शामली में आकर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा की समीक्षा कर चुकीं हैं।