शामली। दिल्ली-सहारनपुर स्थित पटाखों के बड़े कारोबारी के फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने सोमवार को छापेमारी की। जीएसटी टीम के पहुंचते ही फैक्टरी में कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने फैक्टरी के सभी दरवाजे बंद करके तलाशी अभियान शुरू किया। देर-रात छापेमारी जारी रही। जीएसटी अफसरों का कहना है कि पूरी फैक्ट्री माल से भरी हुई है। पूरे माल का मिलान कराया जा रहा है।

थानाभवन में पटाखा कारोबारी हाजी इकबाल अहमद की दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पटाखा फैक्ट्री व गोदाम है। बताया जाता है कि जीएसटी विभाग के अफसरों को गोदाम में बिना टैक्स चुकाए करोड़ों रुपये की माल के स्टॉक होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सोमवार शाम डिप्टी कमिश्नर सहारनपुर के निर्देश पर जीएसटी टीम ने गोदाम व फैक्ट्री में छापेमारी कार्यवाही की। टीम ने संचालकों से स्टोर स्टॉक का विवरण मांगा। इसके बाद टीम ने तलाशी अभियान चलाया। जीएसटी अफसर ने सभी स्टॉक को रजिस्टर एवं बिल-वाउचरों से मिलान शुरू किया। छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद ही गोदाम में रखे पूरे स्टॉक की चेकिंग की जा रही है। इस संबंध में जीएसटी अपर आयुक्त डीबी सिंह ने बताया कि पूर्व में फैक्ट्री द्वारा बड़ा कारोबार किया जा रहा था जबकि पिछले कुछ समय से लगातार जीएसटी की रिकवरी बहुत कम हो रही थी जिसके चलते फैक्ट्री की जांच के लिए छापेमारी की गई है। जांच के दौरान फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द होना पाया गया। हालांकि मौके पर पटाखे के सामान को जब्त करने की भी कार्यवाही की गई।