शामली। जीएसटी विभाग की टीम ने रविवार को थानाभवन के यूपी आयरन स्टोर पर छापा मारा। देर रात तक हुई कार्रवाई से व्यापारी में हड़कंप मचा रहा। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। उधर, गढ़ीपुख्ता में जीएसटी टीम के आने की अफवाह के चलते बाजार बंद हो गया। बाद में टीम के न आने का पता चलने पर दुकानें खुलीं।
जीएसटी विभाग की टीम रविवार को थानाभवन पहुंची। इस सूचना से व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई। टीम के आने की सूचना मिलते ही तीसरे दिन भी पूरी तरह से बाजार बंद हो गए। जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर धर्मेंद्र कुमार व प्रशांत व्यास, वाणिज्य कर अधिकारी भूपेंद्र कुमार, संदीप कुमार दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थित गयूर अहमद के यूपी आयरन स्टोर पर पहुंचे। अधिकारियों ने दुकान पर की जा रही खरीद बिक्री के संबंध में जानकारी ली।
इसके बाद अधिकारियों ने दुकान स्वामी के गोदामों की जांच की। देर शाम तक जीएसटी विभाग की टीम जांच में जुटी थी। उधर, एक व्यापारी के यहां जाते समय मौके पर पहुंचे पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से कहा है कि वाणिज्य कर विभाग की जो टीम ग्रामीण क्षेत्रों में बाजारों में जा रही है, वे व्यापार मंडलों के जिलाध्यक्ष के साथ बैठकर तालमेल करे। टीम के उद्देश्य से उन्हें समझाने का प्रयास करे।
उधर, कस्बा गढ़ीपुख्ता में रविवार को एक सफेद रंग की गाड़ी जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था, उसे देखते ही बाजारों में भगदड़ सी मच गयी। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों बंद कर खिसक गए। बाद में सच्चाई पता चलने पर दुकानदारों को राहत मिली। इस दौरान जीएससटी की टीम के आने की अफवाह कस्बे में फैल गई थी। बाद में जब पता चला कि वह गाड़ी कस्बे में एक व्यक्ति के यहां निजी कार्यक्रम में आई थी। इसके बाद दुकानदारों को राहत मिली और उन्होंने अपनी दुकानें खोलीं।