शामली सहारनपुर एसआईबी व जीएसटी शामली की टीम ने शहर के होटल समेत चार स्थानों पर छापा मारा। छापे की सूचना पर कुछ लोगों ने होटल बंद कर दिया। टीम ने करीब 10 घंटे तक जांच की और दस्तावेज लेकर लौट गई।
सहारनपुर से डिप्टी कमिश्नर एसआईबी अवधेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में सोमवार सुबह टीम शामली पहुंची। टीम ने पुलिस व पीएसी के साथ फव्वारा चौक के निकट रिजवान होटल पर जांच पड़ताल की। यहां होटल संचालक नहीं मिला। टीम ने उसके परिवार के लोगों को बुलवाया और दस्तावेजों की जांच की। टीम ने पासबुक, होटल बिल बुक, खाद्य सुरक्षा विभाग का लाइसेंस आदि की जांच की। टीम के आने की जानकारी मिलने पर शहर में कई होटल संचालक अपने प्रतिष्ठान छोड़कर चले गए। इसके अलावा शामली जीएसटी टीम में डिप्टी कमिश्नर धर्मेंद्र, डॉ. लोकेश, असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत व्यास और राजेंद्र चक्रवती ने अन्य तीन स्थानों पर छापा मारा।
असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत व्यास ने बताया कि एसआईबी सहारनपुर व शामली जीएसटी की टीम ने जांच की है। कुछ दुकानदारों पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन न होने की शिकायतों के चलते कार्रवाई हुई है। शामली जीएसटी टीम ने शहर में वीवी इंटर कॉलेज रोड पर नफीस अहमद, इश्तियाक व नौकुआं रोड पर गुलजार की दुकान पर जांच की है। दोनों टीमें ने करीब 10 घंटे तक शहर में रहीं।
उधर, कैराना में भी सोमवार को सहारनपुर से जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर अवधेश कुमार चतुर्वेदी व राज्य कर विभाग के कर अधिकारी योगेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ कैराना में कांधला तिराहे पर पहुंचे। यहां पर टीम ने कई दुकानों पर पहुंच कर जीएसटी से संबधित जांच की और दुकानदारों के बयान दर्ज किए। जीएसटी के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ शिकायतों पर जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जायेगी। देर शाम तक टीम कस्बे में मौजूद रही।