शामली: शामली निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने शादी न होने से परेशान होकर आनलाइन साइट पर लड़की की तलाश की, लड़की मिली और फोटो का भी आदान-प्रदान हो गया। इसके बाद लड़की दिखाने वाले व्यक्ति ने बीस हजार रुपये की मांग की। जैसे ही पीड़ित ने पैसे भेजे तो आरोपितों ने मोबाइल फोन बंद कर लिया। अब पीड़ित खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

शादी-विवाह कराने की कई दर्जनों साइट ऐसी है जो साइबर ठगों ने लोगों से ठगी करने को तैयार कर रखी है। साइट के माध्यम से ठग लोगों को शादी कराने का साझा देकर ठगी कर रहे हैं। अधिकतर लोग ऐसे हैं, ठगी का शिकार हो जाते है, लेकिन शिकायत नहीं करते। जबकि लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ लोग छोटी रकम के कारण पुलिस थानों के चक्कर काटने से भी बचते है। जिससे अपराधियों के हौंसले बुलंद हो जाते है और वह लगातार ठगी करते हैं।

ही एक मामला शामली में सामने आया है। जहां शहर के माजरा रोड निवासी एक व्यक्ति ने अपने 45 वर्षीय भाई के लिए आनलाइन साइट पर विज्ञापन देखने के बाद काल पर बातचीत की, और लड़की का फोटो देखकर रिश्ता फाइनल कर लिया। इसके बाद उक्त साइट संचालक ने पंजीकरण के नाम पर पहले आठ हजार और फिर 12 हजार की मांग की। कुल 20 हजार रुपये मंगाने के बाद उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इसके बाद पीड़ित ने काफी प्रयास किया, लेकिन साइबर ठगों से कोई संपर्क नहीं हो सका। पीड़ितों की ओर से जनसुनवाई पर शिकायत दर्ज की गई।