शामली. हरियाणा के जनपद पानीपत क्षेत्र के थाना असोहा में हुई व्यापारी हत्याकांड में पकडे गए आरोपी को लेकर पहुंची हरियाणा पुलिस ने तमंचा बेचने वाले आरोपी युवक के घर पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गया।
गत 30 अप्रैल को हरियाणा के जनपद पानीपत क्षेत्र के थाना असोहा निवासी एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरियाणा पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा शामली से खरीदना बताया।
गुरूवार को आरोपी को लेकर हरियाणा पुलिस शामली पहुंची और अपनी आमद दर्ज कराते हुए शहर के मौहल्ला पंसारियान स्थित आरोपी के घर पर छापा मारा, लेकिन आरोपी पुलिस का आता देख मौके से फरार हो गया। जिसके बाद हरियाणा पुलिस को बेरंग ही लौटना पड़ा।