शामली। राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने शामली विधायक प्रसन्न चैधरी के नाम पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी खुद को शामली विधायक बताकर लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया करता था। उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपए ऐंठ लिया करता था। उदयपुर के भूपालपुरा थाना में राजकुमार थामेत ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि आयड़ के रहने वाला जगदीश चंद्र आचार्य से उसकी जान-पहचान एक पार्टी में हुई थी, उसने राजकुमार के दोनों बेटों को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। जगदीश ने खुद की यूपी-राजस्थान सरकार में अच्छी पहचान बताई थी। इसी दौरान जगदीश ने राजकुमार के दोनों बेटों को पीडब्ल्यूडी में एलडीसी पद पर लगाने का आश्वासन दिया और बदले में 11 लाख रुपये की मांग की थी।इसके बाद राजकुमार ने जगदीश चंद्र को कुछ रुपये ट्रांसफर कर दिए, फिर उसने जयपुर ले जाकर एक होटल में राजकुमार और उसके दोनों बेटों को देवेंद्र राणा से मिलवाया, उसका परिचय शामली विधायक के रूप में कराया। उसने तीनों को बताया कि देवेंद्र के पिता यूपी में गन्ना मंत्री और ससुर कृषि मंत्री हैं. इनकी केंद्र सरकार में अच्छी पहचान है और नौकरी दिलाने का काम करते हैं।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ठगी का मामला संज्ञान में आया है। इससे पहले मेरे नाम से ठगी करने का मामला सामने नहीं आया था। मैं राजस्थान पुलिस से अपील करूंगा कि पूरे प्रकरण में जांच कार्यवाही की जाए