शामली. एसडीएम शामली और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। मानकों का पालन न किए जाने पर एक सेंटर को सील कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर छापेमारी का अभियान जारी रहेगा।
गुरुवार को पीसीपीएंडडीटी प्रभारी एसीएमओ डा. अश्वनी कुमार थानाभवन में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच करने पहुंचे। एसीएमओ ने कस्बे में स्थित आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर, थानाभवन अल्ट्रासाउंड सेंटर और सिटी केयर सेंटर पर छापेमारी की। आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर और सिटी केयर सेंटर पर दस्तावेज सही मिले। हालांकि कहीं चिकित्सक तो कहीं तकनीशियन मौके पर नहीं मिले थे। थानाभवन डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीकरण एक सर्जन के नाम पर पर है, लेकिन यहां पर सर्जरी की कोई सुविधा नहीं थी। नियमानुसार यह गलत है। ऐसे में इस सेंटर को सील कर दिया गया है। एसीएमओ का कहना है कि शासन के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच-पड़ताल चल रही है। ऐसे सभी सेंटर सील किए जाएंगे, जिनका संचालन नियम-मानकों के विरुद्ध हो रहा है।
पुत्र और पुत्रवधू पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप
कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी वृद्ध महिला ने अपने पुत्र और पुत्रवधू पर मारपीट कर घर से निकालने व मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी वृद्ध महिला सरवरी पत्नी इंशाल्लाह ने गुरुवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि कई दिन पूर्व उसके पुत्र फहमीद व पुत्रवधू ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। आरोप है कि उसके पुत्र और पुत्रवधू ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी और कस्बे के रेलवे मंडी निवासी महिला विनीता पत्नी मोनू ने भी चार दिन पहले थाने पर तहरीर देते हैं अपने पति पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि वह चार दिन से लगातार थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है।