शामली। शामली-अंबाला ग्रीन फील्ड इकनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे की जद में आ रहे जिले के 12 गांवों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिग्रहण की अधिसूचना पर सुनवाई 15 मार्च को एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह करेंगे।

भारत माला योजना के तहत 110 किमी लंबाई का अंबाला शामली इकनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेस वे हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर जिले से होकर शामली तक आएगा।भवि ष्य में इसका गोरखपुर तक विस्तार करने की योजना है। 700 किमी लंबाई वाला एक्सप्रेसवे 20 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। अंबाला-शामली इकनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे में सहारनपुर जिले के 20 और शामली जिले के 12 गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है। थ्री-ए और थ्री-डी का प्रकाशन होने के बाद किसानों की आपत्तियों पर सुनवाई कर निस्तारण किया जा चुका है।

सक्षम अधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अंबाला-शामली, इकनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे की भूमि अधिग्रहण के लिए अंतिम प्रकाशन नौ फरवरी को हो गया था। थ्री-डी के संबंध में जिले के 12 गावों के किसानों की सुनवाई 15 मार्च को दोपहर एक बजे निर्धारित की गई है। संबंधित व्यक्ति साक्ष्यों सहित कलक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।