शामली। करनाल की एक महिला की गर्भपात कराने के मामले में करनाल (हरियाणा ) की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को स्थानीय देव हास्पिटल में छापेमारी की। इस कार्रवाई से हास्पिटल के संचालक और स्टाफ में हड़कंप मच गया। हालांकि महिला के पति और चिकित्सक ने मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से भर्ती करने और जांच में तीन माह की गर्भ खराब होने की बात कही गई।
बताया जाता है करनाल की बबीता पत्नी मनवीर ने पिछले दिनों यमुना नगर हरियाणा में एक प्राइवेट अस्पताल में लिंग परीक्षण कराया था। जिसमें लड़की होने की बात कही गई। उसके बाद वह मंगलवार को रिश्तेदारी में मुजफ्फरनगर जा रही थी। शामली आते वक्त उसकी तबीयत बिगड़ने पर देव हास्पिटल में भर्ती कराया गया, यहां पर बुखार बिगड़ने और उल्टी होने की वजह उसका गर्भपात करना पड़ा। उधर, करनाल स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी एसीएमओ बीनू चौधरी, एसीएमओ डॉ. संदीप, एसीएमओ डॉ. मुनीश, शामली के नोडल अधिकारी डॉ. विकास कुमार व सीओ बिजेंद्र भड़ाना ने कन्या भ्रूण हत्या की शिकायत पर हास्पिटल पहुंचकर छापेमारी की। जांच में अभी तक महिला के बीमार होने के साथ ही तीन महीने का गर्भ खराब होने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य टीम ने चिकित्सक, नर्स, वार्ड महिला, पीड़ित महिला और उसके पति के बयान दर्ज किए हैं। अभी भी जांच चल रही है।