शामली। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि डीएम जसजीत कौर के आदेश पर जनपद में संचालित सभी स्कूल-कालेजों में 19 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि पूर्व कार्यक्रमानुसार परीक्षाएं चल रही हैं या घोषित है उन विद्यालयों में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षाएं करायी जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूल-कालेज के प्रधानाचार्य और प्राचार्यों से आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।