शामली। शामली कोतवाली से डयूटी पर जा रहे बाईक सवार होमगार्ड की पिकअप के साथ हुई भिडंत में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद विभाग में शोक व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव भूरा निवासी 50 वर्षीय सुखपाल शामली कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात था। आज सुबह सुखपाल बाईक पर सवार होकर कोतवाली से स्टेट बैंक आफ इंडिया में डयूटी करने जा रहा था। रास्ते में एक पिकअप ने उसकी बाईक में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में सुखपाल बुरी तरह घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि होमगार्ड सुखपाल ने हेलमेट नहीं लगाया था, जिस कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। आसपास के लोगों ने घायल होमगार्ड को पास के ही एक प्राइवेट नर्सिंग होम में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शामली कोतवाली प्रभारी विपिन मौर्य ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।