शामली। जिले में 51,602 किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त अटक सकती है। क्योंकि अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराई है। कृषि विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और किसानों से अपील की जा रही है। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 126378 किसान पात्र हैं। पहले सरकार ने 31 मार्च तक ई-केवाइसी के निर्देश दिए थे। इसके बाद तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई थी।
वहीं, 74778 किसान अब तक ई-केवाइसी करा चुके हैं और 51602 किसानों की ई-केवाइसी अभी बाकी है। उप निदेशक कृषि डा. शिवकुमार केसरी ने बताया कि किसानों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। खुद भी ई-केवाइसी कर सकते हैं और जन सेवा केंद्र पर भी जा सकते हैं। किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर जाकर ई-केवाइसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है। मोबाइल पर आए ओटीपी को भरने के बाद केवाइसी पूर्ण होने का मैसेज दिखाई देगा।
सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि तक ई-केवाइसी नहीं कराने पर 11 वीं किस्त नहीं आएगी। गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है। लाभार्थियों के सत्यापन अभियान के तहत भी जागरूक किया जा रहा है। अगर किसी किसान को कोई समस्या आ रही है तो वह कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।