शामली. अल सुबह बारिश के चलते गांव कंडेला में कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई। इस दौरान पति-पत्नी मकान की छत के मलबे के नीचे दब गए। आसपास के ग्रामीणों ने मलबे में दबे प्रवीण व उसकी पत्नी कविता को बाहर निकला। इस दौरान 35 वर्षीय कविता की मौत हो गई। वही प्रवीण घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित परिवार को शासन-प्रशासन की ओर से सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
कैराना क्षेत्र के गांव कंडेला निवासी प्रवीण के मकान की ऊपरी मंजिल पर पत्थर की सिल्ली डाली हुई थी। शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे बारिश में ऊपरी मंजिल की छत निचली मंजिल पर मौजूद लकड़ी की कड़ियों पर गिर गई। इस दौरान मकान के अंदर 35 वर्षीय कविता व उसका पति प्रवीण सो रहे थे।
दोनों पति पत्नी ऊपरी मंजिल की छत का मलबा निचली कड़ियों की छत पर गिरने से वह टूटकर उनके ऊपर गिर गया। दोनों मलबे के नीचे दब गए। बहार बरामदे में सो रहे 15 वर्षीय बेटे निखिल व 13 वर्षीय पुत्री निशा व 11 वर्षीय वंशिका ने हल्ला मचाया जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे पति पत्नी को बाहर निकाला।
जबकि इस दौरान कविता की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके पति को भी चोट आईं। वहीं ग्राम प्रधान पति सोनू की ओर से दी गई सूचना के बाद ब्लाक से एडीओ धर्म सिंह,तहसील से राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने बताया कि राजस्व टीम की रिपोर्ट के बाद देवी आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए संस्तुति की जायगी।