शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने के कारण एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बताया गया कि शहर कोतवाली के मोहल्ला दयानंद नगर नाला पटरी पर एक मकान में चल रही पटाखा फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही धमाके के साथ फैक्टरी में विस्फोट हो गया। हादसे में महिला करतारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी मिली कि मकान प्रमोद का है जिसमें पटाखे बनाने की फैक्टरी चल रही थी। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।