शामली। गन्ना सहकारी समिति शामली परिसर में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों की पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में अपर दोआब चीनी मिल के गन्ना विभाग के अधिकारियों ने पिछले सत्र का 213 करोड रुपये का बकाया गन्ना भुगतान 15 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक और नए पेराई सत्र का 16 करोड रुपये का बकाया गन्ना भुगतान 25 अगस्त तक किए जाने का आश्वासन दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय पर भुगतान नहीं किया गया तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा।
सोमवार को शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय परिसर में संजीव शास्त्री के नेतृत्व में किसानों की पंचायत दोपहर दो बजे शुरू हुई। किसानों की पंचायत शुरु होते ही शामली चीनी मिल के त्रिवेणी समूह के जीएम सतीश बालियान, उप गन्ना महा प्रबंधक दीपक राणा, करणपाल सरोहा, नरेश कुमार पहुंच गए। पंचायत में मौजूद मिल अधिकारियों से नए और पुराने गन्ना भुगतान के बारे में पूछा गया।
तीन घंटे चली पंचायत में के पर मौजूद त्रिवेणी समूह के गन्ना महाप्रंबधक सतीश बालियान ने अवगत कराया कि शामली चीनी मिल नए सत्र का 16 करोड़ रुपये का बकाया गन्ना भुगतान शुरू कर दिया गया है। आगामी 25 अगस्त तक नए सत्र का संपूर्ण गन्ना भुगतान किसानों के खाते में चला जाएगा। पिछले सत्र का 213 करोड़ रुपये का बकाया गन्ना भुगतान आगामी 15 सितंबर से लेकर आगामी 21 सितंबर तक किसानों को दिया जाएगा।
पंचायत की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने की। इस मौके पर डीसीओ रणजीत सिंह कुशवाहा, गन्ना समिति सचिव ओमप्रकाश सिंह, सिंभालका धर्मेंद्र सिंह, रविद्र सिंह, अरविंद झाल, इकबाल बरला जट, कर्मवीर कसेरवा कला, सुक्रमपाल कसेरवा खुर्द, कुलतार, विपिन, राजीव गोहरनी समेत गन्ना किसान मौजूद रहे।संचालन प्रभात मलिक ने किया।
किसानों ने पंचायत में कहा कि बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिलने के कारण वह फीस तक जमा नहीं कर पा रहे हैं। कई बार घर में होने वाले कार्यक्रम भी निरस्त करने पड़ रहे हैं। जल्द से जल्द भुगतान की मांग किसानों ने दोहराई।