गाजियाबाद। साइबर ठगों ने नगर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड के रहने वाले नरेंद्र चौधरी से 17 लाख रुपये का ऋण दिलाने के नाम पर 11.12 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने सात सितंबर 2023 से नौ अक्तूबर 2023 तक ठगी की। आरोप है कि ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चार महीने तक चक्कर काटने के बाद उन्होंने ऑनलाइन शिकायत की तो पुलिस ने तब मुकदमा दर्ज किया।

नरेंद्र चौधरी का कहना है कि बेटी की शादी के लिए ऋण का आवेदन किया था। इसके बाद उनके पास अलग-अलग नंबरों से फाइनेंस कंपनियों से कॉल आने लगी। रिलायंस फाइनेंस और धनी फाइनेंस कंपनी से कॉलर ने उनका 17 लाख का ऋण कराने की बात कही। जिसमें उन्होंने विभिन्न शुल्क के नाम पर कई बार में एक महीने में 11.12 लाख रुपये ले लिए। जब ऋण नहीं मिला तो उन्होंने उन्हीं नंबरों पर संपर्क किया। वे सभी नंबर बंद जाने लगे। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। ठगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।