
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना की सीकरी गांव पंचायत के मजरा गांव योगेन्द्र नगर में शनिवार की देर रात मोमबत्ती से मकान में आग लग गई। सोते समय सात साल की बच्ची व एक बकरी की जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बालिका की मां भी बेटी को बचाने के प्रयास में झुलस गई।
आग में जली मृतक विद्या व उसकी बहन शिल्पा को लेकर उसकी मां कुशबा पति जुमेश से तलाक होने के बाद अपने मायके योगेंद्र नगर में रहती हैं। कुशबा का बेटा अपने पिता के साथ रहता है। योगेंद्र नगर में कुशबा ने अपना कच्चा मकान बनाया है। छत भी घास फूंस की थी। शनिवार देर रात शिल्पा अपनी नानी बबली के यहां सो रही थी जबकि विद्या अपनी मां कुशबा के साथ घर में सो रही थी।
रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई थी। मां बेटी मोमबत्ती बुझाना भूल गई और रात में मोमबत्ती से घर में आग गई। तब कुशबा भी बेटी को बचाने के प्रयास में झुलस गई। वहीं विद्या व घर में बंधी बकरी की जलकर मौत हो गई।
शोर सुनकर व आग लगी देखकर ग्रामीणों ने पहुंच कर किसी तरह आग को बुझाया। सूचना पाकर पुलिस भी रात में ही मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि मोमबत्ती से घर में आग लगी थी। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
धमाकेदार ख़बरें
