मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बिटावदा से परिवार के साथ रविवार की रात में गांव निस्तौली जिला गाजियाबाद जा रहे गौरव की कार से बागपत जिले के दाहा-बरनावा तिराहे पर बाइक में साइड लगने से विवाद हो गया। बाइक सवार दो युवकों ने गौरव की पत्नी नीतू और बेटी अधीरा (7) को गोली मार दी। घायल मां-बेटी को बड़ौत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद जिले के निस्तौली निवासी गौरव ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के बिटावदा गांव में उसकी ससुराल है। वहां साले के शादी समारोह में शामिल होकर पत्नी नीतू, बेटी अधीरा समेत तीन बच्चों के साथ गाजियाबाद लौट रहा था। बागपत जिले के दाहा-बरनावा तिराहे पर एक बाइक उसकी कार से करा गई। बाइक सवार युवकों ने गालीगलौज की और भुगतने की धमकी देकर चले गए। दाहा-बरनावा तिराहे से आगे दोनों युवकों ने बाइक लगाकर कार जबरन रुकवा ली। तमंचे से फायरिंग कर दी।
गोली कार में बैठी पत्नी नीतू के चेहरे और बेटी अधीरा के हाथ में लगी। गौरव ने पुलिस को बताया कि गोली मारकर भागते हमलावरों से वह भिड़ गया। हालांकि आस-पास के लोगों ने मदद नहीं की और हमलावर भाग गए। सूचना पर दोघट पुलिस पहुंची। घायल मां-बेटी को बड़ौत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नीतू को हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया। पुलिस ने हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।