शामली। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बलवा गांव के ग्रामीणों पर एसडीओ द्वारा मुकदमा दर्ज कराने एवं अभद्रता के विरोध में गुरूवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना देकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुकदमा वापस न लिए जाने की मांग की। मुकदमा वापस नहीं होने पर आंदोलन को भी चेताया। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में भाकियू के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कैराना रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पहुंचे और गांव बलवा के ग्रामीणों पर दर्ज फर्जी मुकदमे का विरोध जताते हुए धरना देते जमकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि एसडीओ गुरदीन प्रजापति अपनी टीम के साथ गांव बलवा में छापेमारी के दौरान ग्रामीणों पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए अभद्रता की। जबकि नामजद किए गए ग्रामीण मौके पर मौजूद भी नहीं थे।
भाकियू पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र सौंपते हुए मुकदमा वापस लेने की बात रखी। साथ ही मुकदमा वापस नहीं होने पर आंदोलन को भी चेताया। उधर अधीक्षण अभियंता रामपाल सिंह ने जांच कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मैनपाल चैहान, संजीव राठी, योगेंद्र सिंह, राजन जावला, मुनव्वर, असजद तोमर, कंवरपाल प्रधान, पप्पू भारसी, ब्रहमपाल नाला, कंवरपाल आदि शामिल रहे।