शामली। जिले के 10 निकायों के मतदान में बृहस्पतिवार को 222488 मतदाताओं ने 988 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद कर दिया। 10 निकायों में अध्यक्ष पद पर 105 और सदस्य पद पर 883 प्रत्याशी मैदान में थे। शामली में नवीन मंडी परिसर, कैराना में पब्लिक इंटर कॉलेज और झिंझाना में आरएसएस इंटर कॉलेज में मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष पद पर 9, कैराना में 15 और कांधला में 11 प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे थे। एलम नगर पंचायत में व गढ़ीपुख्ता में 9-9, बनत में 10, ऊन में 12, जलालाबाद में 5, थानाभवन में 11 और झिंझाना में 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसके अलावा 169 वार्ड में 883 प्रत्याशी सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। शामली में एक और कांधला में तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। इन 988 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब 13 मई को होगा।