शामली. पांच साल से 11साल तक के बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को शासन की गाइड लाइन का इंतजार है। जिले में करीब 52 हजार बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से तैयारी कर रहा है।
जिले में 15 से 17 साल के किशोरों को तीन जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था। इस आयु के 95970 किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। अब तक 99499 किशोरों को टीके की पहली डोज लगी है, जो लक्ष्य को पार कर गया है और 103.68 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। 16 मार्च से 12 से 14 साल के किशोरों को टीका लगना शुरू हुआ। इसमें शुरूआत में टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही, लेकिन बाद में स्कूलों में टीकाकरण बूथ बनाए गए तो टीकाकरण की गति में तेजी आई। इस आयु के 57963 किशोरों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शुक्रवार तक 33678 किशोरों को टीके की पहली डोज लगी है, जो लक्ष्य का 58.10 प्रतिशत है। इस आयु के किशोरों को टीके की दूसरी डोज की रफ्तार काफी धीमी है। अब तक कुल 526 किशोरों को ही दूसरी डोज का टीका लग पाया है। जो पहली डोज की संख्या के मुकाबले 0.91 प्रतिशत है।
अब पांच से 11 साल तक के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की मंजूरी मिल गई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में तैयारियां चल रही हैं। जिले में पांच से 11 साल तक के लगभग 52 हजार बच्चों को टीके लगाएं जाने हैं। हालांकि शासन स्तर से अभी दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन विभाग का कहना है कि जैसे ही शासन की गाइड लाइन मिलती है, उसी के अनुुसार टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका लगवाना जरूरी है। इसके लिए अभिभावकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। पांच से 11 साल तक के बच्चों को टीके लगाने के लिए शासन से अभी दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। टीकाकरण के लिए जिला स्तर पर विभाग की तैयारी पूरी है। शासन की गाइड लाइन मिलते ही जिले में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।