शामली। जिले की एक बडी राजनीतिक हस्ती पर एक ग्रामीण की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने ओर उसे भगाने का आरोप लगा है। पीडित पति ने पुलिस से कार्यवाही की मांग करते हुए अपने मकानों पर मकान बिकाऊ है लिखवा दिया है ओर पलायन की चेतावनी दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कैराना पर क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि वह फर्नीचर के काम पर बाहर गया हुआ था। उसकी गैर मौजूदगी में 2/3 नवंबर की रात में गांव का ही रहने वाला युवक घर पहुंचा और उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाए।

तभी कुछ लोग वहां पहुंच गए, जिन्होंने आरोपी की वीडियो बना ली। लेकिन आरोपी उन्हें धक्का देकर सीढ़ी के रास्ते भाग गया। पीड़ित का आरोप है कि तीन नवंबर को आरोपी उसकी पत्नी को अपने साथ भगा ले गया।

गांव के ही तीन अन्य लोग भी आरोपी का सहयोग कर रहे हैं। उसे अथवा परिवार के किसी सदस्य को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई। मुख्य आरोपी एक पार्टी का जिला पंचायत सदस्य भी बताया गया है।

पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, पीड़ित और उसके परिवार के कई लोगों ने भी अब
अपने मकानों पर यह मकान बिकाऊ है, लिखवा दिया है। उन्होंने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पलायन करने की चेतावनी दी है।

पीड़ित की पत्नी की ओर से दो दिन पूर्व कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। महिला का कहना था कि उसने स्वयं युवक को अपने घर बिजली के कनेक्शन देखने को बुलाया था, लेकिन तभी उसकी वीडियो बनाई गई। दो अन्य लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया था।