शामली। जनपद में एक सिरफिरे युवक द्वारा पड़ोसी के घर में घुसकर हाथ में चाकू लहराते हुए हमला करने का प्रयास किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें एक युवक हाथ में चाकू जमकर हंगामा काटता नजर आ रहा हैं।जिसमें पड़ोसी पर घर में घुसकर छूरा से हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
आपको बता दें कि थानाभवन थाना क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला मोहम्मदी गंज निवासी सोनू पुत्र शरीफ ने पुलिस चौकी प्रभारी को तहरीर देते आरोप लगाया है कि सोमवार की रात्रि में उसके पड़ोसी अबरार पुत्र अनवार ने उसके घर का दरवाजा तोड़कर चाकू से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है। लोगों के बीच बचाव के कारण किसी तरह उसके परिवार की जान बच सकी। पीड़ित ने इस पूरे मामले की वीडियो भी पुलिस को दी है।जो की सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है की कानून से बेखौफ युवक किस तरह खुलेआम चाकू लहराते हुए हंगामा काट रहा है।वही पुलिस ने भी पीड़ितो की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।