शामली। रेलवे की संपत्ति पर होर्डिंग लगाने पर आरपीएफ थाने पर मेला आयोजक समेत दो लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के धीमानपुरा फाटक के पास रेलवे ने ऊंचाई मापक बैरियर लगाया है। इस बैरियर पर एक मेला आयोजक ने होर्डिंग लगा दिया था। शुक्रवार की शाम को आरपीएफ को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर जांच की। रेलवे पुलिस ने बताया कि शहर में वीवी इंटर कॉलेज में मेला लगाया जा रहा है। इसके प्रचार के लिए होर्डिग लगाया गया था। इस मामले में मेले के आयोजक के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। मेला आयोजक को नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी। होर्डिंग को हटवा दिया गया है।

इसके अलावा धार्मिक जागरण से संबंधित एक होर्डिंग रेलवे की भूमि पर लगाया गया था। इस मामले में विक्की निवासी दयानंद नगर के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। विक्की को थाने से ही जमानत देकर छोड़ दिया गया है। उधर, शहर में भी जगह-जगह पर होर्डिंग लगाए गए हैं। नगरपालिका के ईओ रामेंद्र सिंह ने बताया कि होर्डिंग लगाने व मेला लगाने के संबंध में नगरपालिका से कोई अनुमति नहीं ली गई है। मतगणना के बाद अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग हटवाए जाएंगे।