शामली। बाबरी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी शादी से एक दिन पहले घर से निकलकर महिला थाने पहुंच गई। किशोरी ने पुलिस को बताया कि परिजन उसकी जबरन शादी करना चाहते हैं, लेकिन वह अभी शादी नहीं करना चाहती। महिला थाना पुलिस ने किशोरी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास काउंसिलिंग के लिए भेजा है।

महिला थाने पर रविवार दोपहर को किशोरी पहुंची। किशोरी के हाथों पर मेहंदी व हल्दी लगी थी। किशोरी ने बताया कि वह नाबालिग है और परिजन उसकी जबरन शादी करना चाहते हैं। वह अभी शादी नहीं करना चाहती। बताया कि परिजनों ने सिसौली निवासी युवक से रिश्ता तय किया है और सोमवार को उसकी शादी की तारीख है। किशोरी ने आरोप लगाया कि परिजनों ने उसे बंधक बनाकर रखा और जब उसने शादी करने का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। किशोरी ने कहा कि वह अपने घर नहीं जाना चाहती। अगर वह घर गई तो परिजन उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं। महिला थाना पुलिस ने बताया किशोरी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास भेजा गया है, जहां पर काउंसिलिंग की जाएगी।

किशोरी ने महिला थाना पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने एक साल पहले गांव के स्कूल से कक्षा आठ पास की थी। इसके बाद परिजनों ने उसे आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं भेजा। किशोरी ने बताया कि पड़ोस के एक गांव निवासी युवक साथ वह फोन पर बात करती थी। इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे घर से बाहर नहीं जाने देते थे। अब अनजान नंबर से मोबाइल पर कॉल आती थी तो परिजन उसके साथ मारपीट करते थे।

किशोरी ने बताया कि परिजनों ने जिस युवक से उसका रिश्ता तय किया है, वह भी उसे धमकी दे रहा था। वह उससे फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था, जब उसने मना कर दिया तो उसने धमकी दी कि शादी के बाद जब वह उसके घर पहुंचेगी तब वह उसका बदला लेगा।