शामली। रविवार को सहारनपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन शामली स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर करीब पौने चार बजे सुबह पहुंची। जैसे ही ट्रेन दिलली के लिए चलने को तैयार हुई, उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ से अचानक एक व्यक्ति ट्रेन ने ट्रेन के नीचे घुसने की कोशिश की। उसी दौरान वहां पर मौजूद जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिद्धु और आरपीएफ थाना प्रभारी नवीन कसाना पुलिसकर्मियों के साथ स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, उनकी नजर उस व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाकर ट्रेन को रुकवाया।
इसके बाद उसे ट्रेन के नीचे से खींचकर बाहर निकाला। इस दौरान ट्रेन के पहिये की चपेट में आकर उस व्यक्ति का हाथ कुचला गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया घायल व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र (52) निवासी गांव लिलौन बताया। पूछताछ में उसने बताया कि शनिवार शाम को उसका परिवार में विवाद हो गया था। घरेलू कलह के कारण उसने जान देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसकी जान बच गई।