शामली। एक महिला ने अपने जेठ पर बार-बार अश्लील हरकतें करते हुए निकाह का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने डीएम से शिकायत करते हुए पुलिस को आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देशित करने की मांग की है। गुरूवार को कांधला क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंची। महिला ने बताया कि उसका पति दो-तीन साल से अलग रह रहा है और इसका फायदा उठाते हुए जेठ द्वारा बार-बार उसके साथ अश्लील हरकतें की जाती है। महिला ने आरोप लगाया कि जेठ उस पर निकाह करने का दबाव बना रहा है और ससुराल के अन्य लोग भी उसका साथ नही दे रहे हैं।

आरोप है कि सात जुलाई को वह घर पर थी, इसी बीच जेठ ने कमरे में आकर उसे पकड़ लिया और चारपाई पर गिराकर अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर जेठानी मौके पर पहुंची, जिसके बाद डायल 112 पुलिस को भी सूचित किया गया। इसी बीच आरोपी फरार हो गया। महिला ने डीएम से एसएचओ कांधला को शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।