शामली। मजरा भडी जैसी घटना की पुनरावृत्ति सामने आई। गांव के दो युवकों पर नाबालिग युवती को तमंचे के बल पर अगवा करने का आरोप लगा है। आरेाप है कि पीड़ित किशोरी को अगवा करने के दौरान मां काे गन प्वाइंट पर लिया गया। उधर, पपुलिस मामले की जांच कर रही है।

चौसाना के गांव टोडा निवासी महिला का आरोप है कि शनिवार की रात्रि में गांव के दो युवक घर मे घुस गए और 12 वर्षीय किशोरी को कंधे पर उठाकर अगवा करने लगे। विरोध करते पर पीड़िता को तमंचे के बल पर आतंकित किया।

युवकों के घर से भागते समय परिवार के अन्य लोग भी जाग गये और आरोपियों को घेर लिया। जिस पर आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग निकले।

रविवार की सुबह पीड़िता परिवार के अन्य लोगों के साथ चौकी पहुंची और प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई। वहीं चौकी प्रभारी राहुल कादयान का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।