शामली. भाकियू नेताओं ने बृहस्पतिवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत रामकुमार से उनके कार्यालय में मिले। कार्यकर्ताओं ने नलकूपों पर मीटर लगाए जाने का विरोध करने की चेतावनी देते हुए अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने कहा कि नलकूपों पर मीटर लगाने का सरकार का निर्णय किसान हित में नहीं है। इससे किसानों का शोषण होगा और वह बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएंगे। सरकार ने चुनाव से पहले किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। अब उस वादे से मुकर गई है। यदि नलकूपों पर मीटर लगाए गए तो भाकियू इसका पुरजोर विरोध करेगी।

गांवों में मकानों पर लगे मीटर भी उतारकर अधिकारियों के कार्यालयों में भर दिए जाएंगे। इस मौके पर गुड्डू बनत, योगेंद्र पंवार, संजीव राठी, अरविंद खोड़समा, ब्रह्मपाल नाला, शांता प्रधान, उदयवीर सिंह, गय्यूर हसन, राजेश प्रधान, तालिब चौधरी, आशीष चौधरी मौजूद रहे।