शामली। भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, नलकूपों पर मीटर न लगाने की मांग को लेकर ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पहुंचकर हंगामा व घेराव किया।

भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव कपिल खााटियान व युवा जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ एसई कार्यालय में पहुंचे और वहां एसई का घेराव कर हंगामा किया। उन्होंने कहा जिन किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाए थे, जिनको उतारकर बिजली विभाग कार्यालय में जमा करा दिए थे। लेकिन उसके बाद भी किसानों पर मुकदमा दर्ज कराया था। बिल बकाया वाले नलकूपों के कनेक्शन काटने से रोकने, जो ट्रांसफार्मर फुंक जाता है उसको 24 घंटे में बदलने, ट्रांसफार्मर न बदलने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने, किसानों से चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध उगाही को रोकने, सरकार की घोषणा के बाद भी बिजली माफ नहीं की गई, जिसको माफ करने की मांग की गई।

इन मांगों को लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। एसई रामकुमार ने कहा कि यह मांगे शासन स्तर की है और शासन से ही पूरी होगी। इसके बाद पदाधिकारी व कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने सभी एक्सईएन व एसई को कमरे में बंधक बनाकर ताला लगाने की घोषणा कर दी। शाम तक भाकियू का धरना जारी रहा। इस मौके पर गय्यूर खान, पुष्कर सिंह सैनी, तालिब चौधरी, मेहरदीन, इनाम, फुरकान, पुष्पेंद्र राणा, मिंटू सैनी, गुल्लू, ब्रहमपाल सिंह, पप्पू, देवराज, सचिन, बाबा शोकेंद्र सिंह, सुधीर, साबिर, मोनू, तसव्वर, टिक्की, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।