शामली। के थाना भवन थाना क्षेत्र के नगर पंचायत थाना भवन के बसपा प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने बिना परमिशन के जुलूस निकाला। चुनाव आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो वायरल हो गया। बसपा प्रत्याशी व अन्य नेताओं का चुनाव आचार संहिता नियम उड़ाने की धज्जियां उड़ाने का जनपद में यह दूसरा मामला है।

शामली जनपद में चुनाव आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला नहीं रुक रहा है। एक ओर जहां कांधला के कस्बा में बसपा प्रत्याशी ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के बाद एक सभा को बिना परमिशन के आयोजित किया। वहीं अब इसी क्रम में थाना दौड़ नगर पंचायत के प्रत्याशी व अन्य समर्थकों के द्वारा ढोल नगाड़े बजाते हुए गलियों में से होते हुए एक जुलूस निकाला और आतिशबाजी की उक्त मामले की वीडियो और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले का सिलसिला भी नहीं रुक रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से बसपा प्रत्याशी हाथों में झंडे लेकर और नारेबाजी करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ गलियों में को निकल रहे हैं। हुड़दंग मचा रहे हैं।

उधर इस मामले में थाना अध्यक्ष अजयवीर सिंह का कहना है कि कस्बे में बसपा प्रत्याशी व अन्य लोगों के द्वारा बिना परमिशन के जुलूस निकालने का मामला प्रकाश में आया। जिसमें चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जल्द ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी