मेरठ। जिलेभर में समाधान दिवस पर सभी थानों में फरियादियों की शिकायतें सुनीं गई। कैराना थाने में डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक ने फरयादियों की समस्याएं सुनीं। दोनों अधिकारियों द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई की एवं शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया कि पुलिस राजस्व की टीम उनकी शिकायत पर जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सार्वजनिक भूमि के अतिक्रमण संबंधी मामलों की राजस्व लेखपाल से जानकारी ली गई। राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को ऐसी अवैध कब्जे की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए गए। डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस के संबंध में थाना क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा शामली कोतवाली, झिंझाना कोतवाली, थाना गढीपुख्ता, थाना बाबरी, थाना आदर्शमंडी, थाना कांधला में भी समाधान दिवस में फरयादियों की शिकायते सुनी गई।