शामली। थानाभवन में नमामि गंगे परियोजना के तहत कस्बे से निकलने वाले दूषित पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा साफ कर कृष्णा नदी में डाला जाएगा। सरकार ने परियोजना को पूरा करने के लिए 97 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कृष्णा नदी में कस्बे से निकलने वाले तीन नाले गिरते हैं। नाले के पानी के उपचार हेतु नगर पंचायत द्वारा कृष्णा नदी के पास पट्टी चौधरान में नवीन परती खसरा नंबर 424 रकबा 0.041 और खसरा नंबर 625 रकबा 0.369 में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एसटीपी का निर्माण किया जाएगा।
जल निगम द्वारा नगर पंचायत थानाभवन में शीघ्र ही अंकन 97.19 करोड़ की लागत से 10 एमएलडी का एसटीपी व सीवर लाइन का कार्य किया जाएगा। जिससे नगर से निकलने वाले पानी को शुद्ध कर नदी में प्रवाहित किया जाएगा। कई सालों से क्षेत्र के लोगों द्वारा कृष्णा नदी में दूषित पानी प्रवाहित करने को लेकर समस्या के समाधान की मांग की जाती रही है। नागरिकों को उम्मीद है कि सरकार द्वारा किए जाने वाला प्रयास कृष्णा को दूषित होने से तो बचाया जा सकेगा।