शामली, थानाभवन। स्कूल से ऑटो में बैठकर अपने गांव लौट रहीं छात्राओं का बाइक सवार मनचलों ने पीछा किया। गांव के ही युवकों ने जब आरोपियों का वीडियो बनाया तो उन्होंने साथियों के साथ मिलकर टेंपो से उतारकर मारपीट की। एक छात्रा के पिता ने विरोध किया तो उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल किया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें बाइक पर सवार कुछ युवक सड़क पर एक ऑटो का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो ऑटो में बैठी छात्राओं के साथ जा रहे गांव के ही दो युवकों ने अपने मोबाइल से बनाया था। जब आरोपी युवकों ने वीडियो बनाते हुए युवकों को देखा तो फोन पर सूचना देकर अपने साथियों को बुला लिया। मसावी पुलिया के पास ऑटो को रुकवाकर दोनों युवकों के साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे एक छात्रा के पिता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। जिसमें वीडियो बनाने वाले दोनों युवक व एक छात्रा के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराकर उपचार कराया। उपचार के बाद थाने पहुंचे छात्रा के पिता ने आसिफ, फारुख, सलमान, गुलबहार, दिलशाद व पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वीडियो सोशल मीडिया में फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि योगीराज में जब एंटी रोमियो स्क्वायड टीम गठित है तो क्षेत्र में ऐसे मनचलों का आतंक कैसे बढ़ रहा है।