मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जिलेभर के रालोद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसानों को साथ में लेकर बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर शामली शुगर मिल के बाद गुरूवार को ऊन शुगर मिल परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। रालोद ने बकाया भुगतान नहीं होने पर बड़े आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। उधर धरना स्थल पर पहुंचे मिल प्रबंधन एवं जिला गन्नाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को आगामी 4 सितंबर तक 25 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आश्वासन दिया। हालांकि शुगर मिल पर करीब 150 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रालोद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में गुरूवार की दोपहर 12 बजे मिल परिसर में आयोजित धरना स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए थे। धरने में मुख्य रूप से शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली व कैराना विधायक नाहिद हसन की प्रतिनिधि इकरा हसन मौजूद रही। इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए अशरफ अली ने कहा कि अभी तक शुगर मिलों ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है जबकि किसानों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। महंगाई चरम सीमा पर है। डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर सब के दाम बेतहाशा बढ़े हैं। विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों का गन्ना भुगतान कराने के प्रति गंभीर नहीं है। यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो मिल गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। विधायक ने पूर्व गन्ना मंत्री भी तंज कसने का काम किया। बाद में धरना स्थल पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह एवं शुगर मिल के वरिष्ठ गन्ना महाप्रबंधक डा. कुलदीप पिलानिया ने 4 सितंबर तक 25 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आश्वासन दिया। जिस पर रालोद के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। धरने की अध्यक्षता बत्तीसा खाप के चौधरी प्रतिनिधि शौकिन्द्र सिंह एवं संचालन रालोद जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी ने किया।