शामली. दिल्ली की सराफा मार्केट से ज्वेलरी खरीदकर लौट रहे सराफा व्यापारी से बदमाशों ने बस में नशीला पदार्थ सुंघाकर 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर व मोबाइल लूट लिया। अर्द्ध बेहोशी की हालत में व्यापारी पानीपत सदर थाने पहुंचा। इसके बाद पानीपत पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी।

शामली के कैराना में मोहल्ला सरावज्ञान निवासी लोकेश वर्मा की नगर के सर्राफा बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। वह बुधवार को दिल्ली की कूचा महाजनी मार्केट में सोने-चांदी का सामान खरीदने गया था। उसने रात करीब आठ बजे भाई दीपक वर्मा को फोन करके दिल्ली से लौटने की जानकारी दी। करीब एक घंटे बाद दीपक वर्मा ने अपने व्यापारी भाई की फोन करके लोकेशन लेनी चाही परंतु मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके चलते परिजन रात भर परेशान रहे। उन्होंने सुबह में कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने सर्विलांस की मदद से जानकारी की तो व्यापारी लोकेश वर्मा का रात 8:04 मिनट पर दिल्ली लाल किला बस स्टैंड के बीच मोबाइल बंद होने की जानकारी मिली।

इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने दिल्ली चांदनी चौक के एसएचओ से बात की तो उन्होंने व्यापारी के उनके यहां होने से इनकार किया। उसकी तलाश में परिजन गुरुवार दोपहर दिल्ली के लिए चले। बीच रास्ते में पानीपत सदर थाने के एसएचओ का फोन आया। उन्होंने लोकेश वर्मा के पानीपत सदर थाने में होने की जानकारी दी।
इसके बाद वे पानीपत सदर थाने पहुंचे। वहां लोकेश वर्मा ने बताया कि वह रात करीब साढे़ आठ बजे दिल्ली बस अड्डे से पानीपत की रोडवेज बस में बैठा। एक युवक भी उसकी सीट पर बराबर में बैठ गया। बस के कुछ दूर चलने पर उसने नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। बदमाश करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग व मोबाइल लूटकर फरार हो गया। कंडक्टर ने रात में उसे पानीपत बस स्टैंड पर उतार दिया। यहां चाय विक्रेता ने गुरुवार दोपहर करीब एक बजे पानीपत सदर पुलिस को जानकारी दी कि एक व्यक्ति सुबह चार बजे से नशे की हालत में है। इस पर पानीपत पुलिस लोकेश को थाने ले गई।

इसके बाद उसके भाई दीपक को फोन पर जानकारी दी। परिजन शाम करीब चार बजे व्यापारी को लेकर लौटे। व्यापारी दीपक ने बताया कि उसके भाई को बस में नशा सुंघाकर 10 लाख के जेवर लूट लिए। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल दिल्ली का है। इसलिए वहीं रिपोर्ट दर्ज होगी।