शामली। हल्का शेरपुर के लेखपाल ईश्वर दयाल ने खतौनी में नाम दर्ज करने के नाम पर बलवा गांव के युवक से तीन हजार रुपये की रिश्वत ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिलाधिकारी के लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।

बलवा गांव के रमेश ने शनिवार को डीएम अरविंद चौहान से शिकायत कर बताया कि उसके पिता नकली की मौत हो गई थी । जिस पर उसे खतौनी में अपना नाम दर्ज कराना था। आरोप है कि लेखपाल ईश्वर दयाल ने खतौनी में नाम दर्ज करने के नाम पर चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी। तीन हजार रुपये लेखपाल को दे दिए। इसके बाद भी लेखपाल ने दो हजार और रुपयों की मांग की। लेखपाल ने कहा कि जब तक दो हजार रुपये नहीं देगा, नाम दर्ज नहीं होगा। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को मामले की जांच सौंपी । एसडीएम सदर हामिद हुसैन ने बताया कि जांच में लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने की बात सामने आई है । लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है ।

वहीं, जिले में लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी करीब 6 माह पूर्व एंटी करप्शन की टीम ने भी लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।