शामली। युवक व उसके साथी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने नौ नामजद व 10-15 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस्लामनगर निवासी राशिद ने मुकदमा दर्ज कराया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उसका भाई राकिब अपने साथी शाहरूख के साथ दवाई लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान सरकारी स्कूल के पास लाठीकृडंडों व तमंचे के साथ घात लगाकर बैठे लोगों ने हमला कर दिया। उनके दोनों के साथ में मारपीट की गई। मारपीट में राकिब बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने आरिफ, जावेद, इंतजार, इनाम, नदीम, आसिफ, अंसार, सादाब, शहजाद उर्फ छोटा निवासीगण इस्लामनगर तथा 10-15 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।